लॉस एंजिलिस में तेज रफ्तार गाड़ी ने भीड़ को रोंदा, 30 से ज्यादा लोग घायल (Video)
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:04 PM (IST)

Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। ‘ईस्ट हॉलीवुड’ इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन भीड़ में जा घुसा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा सैंटा मोनिका बुलीवर्ड पर हुआ। यह इलाका लॉस एंजिलिस के ईस्ट हॉलीवुड इलाके में आता है, जहां आमतौर पर काफी चहल-पहल रहती है।
Vehicle 'ploughs into crowd' in Los Angeles on Santa Monica Boulevard outside the Vermont nightclub, injuring at least 20 - with five fighting for life. pic.twitter.com/8QbP1TEgti
— liten drage (@DrageLiten) July 19, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़े लोगों पर एक वाहन अचानक तेजी से चढ़ गया। कई लोग वहीं सड़क पर गिर पड़े और आसपास के लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।लॉस एंजिलिस दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से 5 लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है। 8 से 10 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा 10 से 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।
दमकल विभाग और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने सड़क को घेर लिया और वाहन को जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हुआ है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया हमला था या ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना से काफी डरे हुए हैं।