अमेरिकी राजदूत के लिए जी ​का जंजाल बनी मूंछें, अब देनी पड़ी कुर्बानी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 04:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत ने यह कहते हुए अपनी मूंछें मुड़वा ली हैं कि भीषण गर्मी में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ मूंछें रखने में परेशानी हो रही थी। हैरी हैरिस की मूंछें मीडिया और ऑनलाइन टिप्पणी करने वालों के बीच चर्चा का विषय रही हैं।


अमेरिकी राजदूत की मूंछों की तुलना क्रूर जापानी औपनिवेशिक शासकों से की गई थी जिन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप पर 1910 से 1945 तक शासन किया था। हैरिस नौसेना से सेवानिवृत्त एडमिरल हैं और उन्हें जुलाई 2018 में राजदूत बनाया गया था। जनवरी में हैरिस ने स्वीकार किया था कि यहां के लोगों में उनकी मूंछों को लेकर दिलचस्पी है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी जातीय पृष्ठभूमि की जापानी-अमेरिकी के रूप में आलोचना की जा रही है। 


हैरिस ने सियोल में एक नाई की दुकान से लौटने के बाद शनिवार को ट्वीट किया कि मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया। उन्होंने लिखा कि मुझे मास्क और मूंछ में से एक को चुनना था। सियोल में बहुत गर्मी और उमस है। कोविड संबंधी दिशा-निर्देश का पालन करना आवश्यक है और मैंने मास्क लगा लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News