एक गलती और लग गया साढ़े तीन मिलियन डॉलर का चूना

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 04:57 PM (IST)

न्यूयॉर्कः वर्ष 2010 में अमरीका की डाक टिकट सेवा द्वारा गलती से लेडी लिबर्टी की लास वेगास स्थित प्रतिकृति के चित्र वाला एक स्टैंप छाप देने के कारण अमरीका की डाक सेवा को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए साढ़े तीन मिलियन डॉलर का चूना लगा।

मीडिया की एक खबर के मुताबिक, 2010 में स्टांप डिजाइन कार्य के तहत अमरीकी डाक सेवा ने गलती से लॉस वेगास स्थित प्रतिकृति को वास्तव में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी मान लिया। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी है कि अब संघीय अदालत ने फैसला दिया है कि डाक कार्यालय को प्रतिकृति के कॉपीराइट उल्लंघन के लिए साढ़े तीन मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा। कलाकार रॉबर्ट डेविडसन की प्रतिमा लॉस वेगास में न्यूयॉर्क-न्यूयॉर्क कैसिनो में स्थित है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News