एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग... चंद मिनटों में मच गई अफरातफरी, सभी उड़ाने रद्द
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे उस समय हुआ जब एयरपोर्ट के कार्गो विलेज, यानी वह स्थान जहां विदेशी सामान रखा जाता है, अचानक आग की लपटों में घिर गया। देखते ही देखते धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया और सभी उड़ानों का संचालन तत्काल रोक दिया गया।
एयरपोर्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने दोपहर 3:45 बजे घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आपातकालीन उपाय तेजी से शुरू कर दिए गए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग और वायु सेना की संयुक्त टीमों ने आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला।
28 फायर यूनिट की तैनाती
अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने बताया कि आग बुझाने के लिए 28 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए, जबकि कई अन्य यूनिट्स स्टैंडबाय पर रहीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून को राहत अभियान में शामिल किया गया, वहीं नौसेना ने भी आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोर्चा संभाल लिया।
सभी उड़ानें स्थगित
एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने ‘द डेली स्टार’ को बताया कि सभी विमान सुरक्षित हैं, और यात्रियों को किसी भी तरह की हानि नहीं हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल सभी लैंडिंग और टेकऑफ पर रोक लगाई गई है, जबकि टीम स्थिति पर करीबी नजर रख रही है।
जांच जारी
अब तक आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। राहत कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया है, लेकिन नुकसान का आकलन और तकनीकी जांच जारी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जल्द ही उड़ान सेवाएं बहाल की जाएंगी।
