बड़ा रेल हादसा: पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर भीषण बम धमाका! जाफर एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पलटे, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिंध प्रांत में सोमवार देर रात रेलवे ट्रैक पर हुए बम धमाके से पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। धमाका इतना तेज था कि ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा। यह घटना जैकोबाबाद जिले में अबाद रेलवे स्टेशन के पास सुल्तानकोट और जैकोबाबाद के बीच हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

कम रफ्तार के कारण टला बड़ा हादसा
अधिकारियों के मुताबिक जिस वक्त धमाका हुआ, उस समय जाफर एक्सप्रेस की रफ्तार काफी कम थी। इसी वजह से बड़ा नुकसान होने से बच गया। ट्रेन के डिब्बे पलट जरूर गए, लेकिन किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। न तो किसी की जान गई और न ही कोई घायल हुआ। हालांकि धमाके से रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि धमाका ट्रेन की बिजली वाली वैगन के पास हुआ था, जिससे हालात और ज्यादा संवेदनशील हो गए।


सिंध-बलूचिस्तान सीमा के पास हुई घटना
जिस इलाके में यह धमाका हुआ, वह सिंध और बलूचिस्तान की सीमा के करीब बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी इस तरह की घटनाओं के लिए संवेदनशील रहा है। यहां अक्सर रेलवे ट्रैक और ट्रेनों को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आती रहती हैं। धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी गई है।


पहले भी हमलों का शिकार रही है जाफर एक्सप्रेस
जाफर एक्सप्रेस पर हमला कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी यह ट्रेन कई बार उग्रवादी और अलगाववादी हमलों का निशाना बन चुकी है। पिछले साल ट्रेन को हाईजैक किए जाने की घटना भी सामने आई थी। इसके अलावा कई मौकों पर बम धमाकों के जरिए इस ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। फिलहाल इस ताजा धमाके की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News