इस देश में कुदरत का भीषण कहर: आग ने मचाया तबाही का तांडव, गई 18 की जान, हजारों बेघर, महाविनाश के बाद इमरजेंसी लागू
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 09:53 AM (IST)
Wildfire in Chile: दक्षिण अमेरिकी देश चिली इस वक्त कुदरत के भीषण कहर का सामना कर रहा है। चिली के मध्य और दक्षिणी जंगलों में लगी आग ने तांडव मचा रखा है जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने बेकाबू हैं कि राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने प्रभावित इलाकों में आपातकाल (Emergency) की घोषणा कर दी है।
38 डिग्री तापमान और नारंगी आसमान
आग का सबसे ज्यादा असर बायोबियो (Biobio) और नुबले (Nuble) प्रांतों में देखा जा रहा है जो राजधानी सैंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दूर हैं। इलाके में तापमान 38°C के पार पहुँच गया है। तेज हवाओं और भीषण गर्मी ने आग को और ज्यादा विकराल बना दिया है। अब तक लगभग 8,500 हेक्टेयर (हजारों एकड़) वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है। धुएं की वजह से आसमान का रंग नारंगी हो गया है और सांस लेना दूभर है।
गैस प्लांट बना टाइम बम
चिली सरकार की सबसे बड़ी चिंता पेन्को शहर के पास स्थित इंदुरा (Indura) गैस प्लांट को लेकर है। आग की लपटें गैस संयंत्र के बेहद करीब पहुंच गई हैं। अगर आग प्लांट तक पहुंचती है तो भीषण विस्फोट या जहरीली गैस के रिसाव का खतरा पैदा हो सकता है जो आसपास के रिहाइशी इलाकों के लिए जानलेवा साबित होगा। दमकल कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी पूरी ताकत गैस प्लांट की सुरक्षा में लगा दें।
🚨A massive wildfire known as Trinitarias continues to rage out of control in the Penco area of Concepción, Chile, burning across more than 23 kilometers and posing a severe threat to nearby communities. The fire has already forced the evacuation of more than 20,000 people and is… pic.twitter.com/pl0npW1cZ9
— News.Az (@news_az) January 18, 2026
तबाही का मंजर: चर्च से मिले शव, पिघल गईं कारें
सुरक्षा मंत्री लुइस कॉर्डेरो ने स्थिति को हृदयविदारक बताया है। करीब 50,000 लोग अपना घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं जबकि 20,000 लोगों को सेना ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है। गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घरों के बाहर खड़ी कारें पिघल कर मलबे में तब्दील हो गई हैं। कई चर्च भी आग की भेंट चढ़ गए हैं जहां शरण लिए हुए लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: खतरे की घंटी! Corona के बाद अब इस खतरनाक वायरस मचाया कहर, नजरअंदाज किया तो 12 घंटे में मरीज...
स्वास्थ्य अलर्ट: बच्चों और बुजुर्गों पर खतरा
धुएं और जलते हुए जानवरों की दुर्गंध से हवा जहरीली हो गई है। अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी है। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे मास्क पहनें और बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें। स्कूल और अन्य सार्वजनिक सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं।
