पत्नी को कार चलाना सिखाना इस शख्स को पड़ा महंगा, ट्विटर पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: सऊदी अरब के शाह सलमान ने पिछले महीने एक आदेश जारी कर महिलाओं को पहली बार ड्राइविंग की इजाजत दी थी। हालांकि यह आदेश जून 2018 से लागू होगा। वहीं महिलाओं को कार चलाने की अनुमति दिए जाने के बाद एक शख्स ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की है जिसमे वह अपनी पत्नी को कार ड्राइव करना सिखा रहा है। फैसल बादुगैश नाम के शख्स की यह फोटो विवादों में आ गई है और इसे हजारों लोगों ने री-ट्वीट किया है। वहीं फैसल ने कहा कि फोटो ट्वीट करने के बाद से उसे धमकियां मिल रही हैं। इसके लिए उन्हें पुलिस से संपर्क करना पड़ा।

कई लोगों ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें पत्नी का चेहरा दिखाने वाली तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिए। किसी ने लिखा कि आप पर हम शर्मिंदा हैं। हालांकि, ज्यादातर महिलाओं ने तस्वीर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि वे भी जल्दी ही कार सीखने जा रही हैं। कई महिलाओं ने लिखा कि उनके पति नहीं चाहते कि वे कार सीखें।  बीते सालों में महिलाओं को कार चलाते हुए पकड़े जाने पर फाइन और गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News