3 साल की बच्ची ने अपनी सूझबूझ से ऐसे बचाई पिता की जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 12:09 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः  तीन साल की उम्र , ये एेसा समय होता है जिसमें बच्चें शरारते करने में व्यस्त होते है पर एक बच्ची ने इसी उम्र में बड़ी ही सूझबूझ से अपने पिता की जान बचाकर सबको हैरानी में डाल दिया है। जानकरी के अनुसार एक सप्ताह पहले जब 3 साल की मॉली मैक्कैबे देखा कि उसके साथ खेलते खेलते उसके पिता अचानक से फर्श पर गिर गए तो उसे लगा कि शायद पिता कोई दूसरा गेम खेल रहे हैं। लेकिन जब कुछ मिनटों तक उसके पिता नहीं उठे। इस दौरान बच्ची ने अपनी मां को फोन (वीडियो कॉल)लगा दिया। उसकी मां अपनी ऑफिस में थी। जैसा ही उसकी मां ने अपने पति को जमीन पर लेटे देखा तो वो फौरन ऑफिस से निकलकर घर पहुंची और पति को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि मॉली के पिता एक धमनी में जोकि दिमाग तक खून पहुंचाती है उसमें थक्का जम चुका है। इस समस्या से ग्रसित लोगों की जान बचने के चांस कम ही होते हैं लेकिन उन्होंने बिना देरी किए ही उनका इलाज करना शुरू किया और मॉली के पिता की जान बचाने में कामयाब हो गए। महिला ने मीडिया को बताया कि जिस तरह से चमत्कारिक रूप से उसकी बेटी की वजह से उसके पति की जान बची है वह कभी सोच तक नहीं सकती। क्योंकि बेटी मॉली की उम्र इतनी कम है कि वह पढ़ तक नहीं सकती। वह हैरान है कि बच्ची ने कैसे मोबाइल में अपनी मां का नाम पढ़ा और उसे फोन लगा दिया। मॉली की मां ने बताया कि इससे पहले मॉली ने कभी किसी को फोन नहीं किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News