हिलेरी ने ट्रंप पर साधा निशाना,कहा- ट्रंप की प्रचार मुहिम से झलकती है नकारात्मकता

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 05:19 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमरीका भविष्य के अवसर भुनाने के लिए विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान है और उन्होंने नकारात्मक मुहिम चलाने के लिए अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है । हिलेरी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार टिम केन के साथ पेंसिल्वेनिया एवं आेहायो के 3 दिवसीय बस दौरे की शुरूआत करते हुए कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि अमरीका कमजोर है, हम गिरावट की आेर जा रहे हैं । मैं आपको यह बता सकती हूं कि अमरीका भविष्य के अवसर भुनाने के लिए विश्व में सबसे अच्छा देश है ।’’

हिलेरी ने ट्रंप पर साधा निशाना, कहा- हम किसी धर्म पर नहीं लगाएंगे पाबंदी

विदेश मंत्री, प्रथम महिला एवं सीनेटर रहीं 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा कि उनकी मुहिम सकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है और उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप की मुहिम से नकारात्मकता झलकती है । राष्ट्रपति पद के लिए किसी बड़े राजनीतिक दल की पहली महिला उम्मीदवार हिलेरी ने कहा, ‘‘यदि आप एक निराशावादी अमरीका का सपना देखते हैं तो हम आपके साथी नहीं है । हम उस अंधकारमय, विभाजनकारी छवि का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो पिछले सप्ताह रिपब्लिकन कन्वेंशन में पेश की गई थी ।’’ फिलाडेल्फिया में डैमोक्रेटिक कन्वेंशन के दौरान कल अपनी उम्मीदवारी आधिकारिक रूप से स्वीकार करने के बाद पहली बार लोगों के सामने आईं हिलेरी ने ट्रंप के रोजगार सृजन एवं अर्थव्यवस्था संबंधी दावों पर सवाल किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News