रूस के निशाने पर यूक्रेन के मंत्रीः मंत्रिपरिषद भवन पर दागे सैंकड़ों ड्रोन व मिसाइलें ! एक साल के बच्चे समेत 3 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:06 PM (IST)

International Desk: युद्धविराम की कोशिशों के बीच रूस ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। मंत्रिपरिषद भवन की छत से धुआं उठता देखा गया, वहीं फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा रहा। इस हमले में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि बीते दो हफ्तों में यह कीव पर दूसरा सबसे बड़ा हमला है, जिससे दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की उम्मीदें और धूमिल हो गई हैं।इन हमलों में मारे गए लोगों में एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल है जिसका शव मलबे से निकाला गया। हमलों में कीव की एक सरकारी इमारत जलकर खाक हो गई। कीव प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने कहा कि यह हमला बेहद खतरनाक था और जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि सितंबर के पहले छह दिनों में ही रूस 1300 से ज्यादा ड्रोन हमले, 900 गाइडेड बम और 50 से अधिक मिसाइलें दाग चुका है। जेलेंस्की ने कहा कि हालात बेहद गंभीर हैं और युद्ध थमने की बजाय और भड़क रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कई कोशिशें की हैं। हाल ही में उन्होंने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और उसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की। लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है क्योंकि दोनों देश अपने-अपने शर्तों पर ही समझौता करने को तैयार हैं।
#SCENE Smoke billowing from cabinet of ministers building in #Kyiv after #Russia's attack sets ablaze seat of #Ukraine government pic.twitter.com/g0Bv46qoyW
— ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) September 7, 2025
अन्य यूक्रेनी शहरों में भी तबाही
कीव में डार्नित्स्की जिले की एक रिहायशी इमारत की दो मंजिलों में आग लग गई, जबकि पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले में 9 मंजिला बिल्डिंग मिसाइल हमले की वजह से धधक उठी। यह पहला मौका है जब रूस ने सीधे सरकारी मुख्यालय और रिहायशी ढांचे को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया। कीव के अलावा क्रेमेनचुक शहर में दर्जनों धमाकों की खबर है। मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि धमाकों से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, क्रिवी रिह में रूसी हमलों ने ट्रांसपोर्ट और शहरी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया। दक्षिणी शहर ओडेसा में भी रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया है।
पोलैंड ने विमान किए सक्रिय
हालात की गंभीरता को देखते हुए पोलैंड ने अपनी वायुसेना को सक्रिय कर दिया है। पोलिश आर्म्ड फोर्सेज ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन पर हवाई हमलों का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए हमने एयर डिफेंस के लिए कदम उठाए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पहले ही बता चुके हैं कि सितंबर के शुरुआती छह दिनों में रूस ने 1300 से ज्यादा ड्रोन, 900 गाइडेड बम और 50 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। ऐसे में यह साफ हो गया है कि युद्ध थमने की बजाय और भड़क रहा है और दोनों देशों के बीच किसी भी तरह की शांति वार्ता की संभावना बेहद कम है।