चीन में हाईजैक बस ने राहगीरों को कुचला, 8 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 10:52 AM (IST)

बीजिंगः चीन में हाईजैक की गई एक बस ने राहगीरों को कुचल दिया। फुजियान प्रांत के लोंगयान शहर में हुई इस घटना दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, 22 घायल हैं। घटना मंगलवार दोपहर को हुई। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति ने ड्राइवर पर चाकू से हमला किया था। इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, हमले का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है।
PunjabKesari
इस व्यक्ति से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आरोपी की ड्राइवर के साथ निजी दुश्मनी हो सकती है। चीन में पिछले कुछ समय के दौरान इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नवंबर महीने में सड़क पार कर रहे बच्चों को एक कार ने कुचल दिया था। इस हादसे में 5 की मौत हो गई थी और 18 घायल हुए थे। नवंबर की शुरुआत में ही एक बस पुल से नीचे गिर गई थी।
PunjabKesari
हादसे में 15 लोगों की जान गई थी। जांच में सामने आया था कि एक यात्री के साथ ड्राइवर की लड़ाई हो गई थी। इसी दौरान बस पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ था। फरवरी में एक वैन में आग लग गई थी। इसी दौरान पैदल जा रहे यात्रियों को वैन ने कुचल दिया था। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए थे।

PunjabKesari



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News