चीन ने प्रदूषण फैलाने वाले 722 लोगों को भेजा जेल, 8644 पर जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 08:04 PM (IST)

बीजिंग: चीन में प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार 20 प्रांतों के 722 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 8644 लोगों पर जुर्माना ठोंका गया है। राष्ट्रीय पर्यावरण निरीक्षण कार्यालय के उप निदेशक लुई चंगेन ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने इन प्रांतों में प्रदूषण के 96755 मामलों की जांच के लिए 20 दिसंबर को अपनी टीम भेजी थी जबकि स्थानीय सरकारों ने इस संबंध में प्राप्त 75781 शिकायतों का निपटारा किया था।

PunjabKesariलुई चंगेन ने कहा कि प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार लोगों पर कुल एक अरब 20 करोड़ युआन( एक करोड़ 49 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्यावरण निरीक्षण का दूसरा चरण अगले साल से शुरू किया जाएगा जो तीन साल तक चलेगा। इस चरण में केन्द्रीय और प्रांत सरकारों के उपक्रमों को भी शामिल किया जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News