तुर्की भूकंप के मृतकों की संख्या हुई 53, मलबे से 34 घंटे बाद जिंदा निकला 70 वर्षीय व्यक्ति

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 03:49 PM (IST)

अंकाराः तुर्की और यूनान में आए जबरदस्त भूकंप के करीब 34 घंटे बाद रविवार को पश्चिमी तुर्की की एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय व्यक्ति को बचावकर्मियों ने निकाला। बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप से हुई तबाही में  53 लोगों की जान गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

 

तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि इजमिर शहर में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 44 तक पहुंच गई है जोकि इस देश का तीसरा सबसे बडा शहर है।

 

शुक्रवार को आए भूकंप से यूनान में दो किशोरों की मौत हुई है। बचाव दल ने रविवार मध्यरात्रि को एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय अहमत सितिम को जीवित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने ट्वीट किया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने बाहर आकर कहा, '' मैंने उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News