सूडान के दारफुर में अस्पताल पर हमले में 70 लोगों की मौत, WHO चीफ ने की पुष्टि

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:15 AM (IST)

International Desk:  सूडान के अल फशर शहर में एक अस्पताल पर हुए हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए यह आंकड़ा पेश किया। उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी में अधिकारियों और अन्य लोगों ने भी शनिवार को इसी तरह के आंकड़े का हवाला दिया था, लेकिन घेब्रेयसस हताहतों की संख्या की जानकारी देने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय स्रोत हैं।

ये भी पढ़ेंः- US विदेश मंत्री रुबियो ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- भारत और अमेरिका साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही

घेब्रेयेसस ने लिखा, ‘‘सूडान के अल फशर में सऊदी अस्पताल पर हुए भयावह हमले में 19 मरीज घायल हो गए और 70 लोगों की मौत हो गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमले के समय अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी।'' उन्होंने यह नहीं बताया कि हमला किसने किया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इसके लिए विद्रोही ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स' (RSF) को दोषी ठहराया है। आरएसएफ ने इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News