पाकिस्तान : पंजाब के गुजरात में बंदूकधारियों के हमले में 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 01:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने एक वाहन पर गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना गुजरात शहर के एक कस्बे मियाना चक डिंगा में हुई, जहां हमलावर वाहन पर सवार छह लोगों की हत्या करने के बाद भाग गए। यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा बतायी जा रही है।

स्थानीय मीडिया की रिपोटर् के अनुसार बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान जाहिद नाजिम (30), मुबाशिर (26), जुनैर (30), जावेद इकबाल (33), रुखसार (35) और एक 26 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। मीडिया रिपोटर् के अनुसार पुलिस बल की टुकड़यिों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News