अमेरिका: मैरीलैंड के घर में लगी आग, 4 बच्चों समेत छह लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 03:50 PM (IST)

Washingon: अमेरिका में मैरीलैंड के चार्ल्स काउंटी में रविवार को एक मकान में लगी आग की चपेट में आने से चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार चैनल डब्ल्यूटीओपी-टीवी की खबर के अनुसार, बाल्टीमोर से लगभग 88 किलोमीटर दक्षिण में स्थित वाल्डोर्फ इलाके में स्थानीय समायनुसार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। खबर के मुताबिक एक व्यक्ति किसी तरह लपटों के बीच मकान से बाहर निकलने में सफल रहा।

 

अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए 70 दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे से अधिक में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घायल एक दमकलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि एक अन्य का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। मैरीलैंड राज्य के अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ओलिवर अलकयर ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने मृतकों के नाम और उम्र की जानकारी नहीं दी है। अलकयर ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मकान में आग लगने की चेतावनी देने वाले यंत्र काम कर रहे थे या नहीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News