रूस में फिर भूकंप के तेज झटके, सुनामी का कोई खतरा नहीं
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:54 PM (IST)

Moscow: रूस के सुदूरवर्ती कुरिल द्वीप समूह में शनिवार को एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इस भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता पहले 7.0 मैग्नीट्यूड बताई गई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 6.7 मैग्नीट्यूड किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था, जो इसे काफी उथला भूकंप बनाता है और ऐसे भूकंपों में कंपन अधिक महसूस होता है।
सुनामी का खतरा नहीं
पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर (PTWC) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की, लेकिन उसने साफ कर दिया कि इससे किसी भी तरह की सुनामी का खतरा नहीं है। यह खबर सामने आते ही इलाके में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि कुरिल द्वीप भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए पहले से ही कुख्यात हैं।
कुरिल द्वीप क्यों हैं संवेदनशील?
कुरिल द्वीप रूस और जापान के बीच फैला एक द्वीपसमूह है, जो भूकंपीय दृष्टि से बेहद सक्रिय क्षेत्र में आता है। इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा माना जाता है। यह इलाका प्रशांत प्लेट और ओखोत्स्क प्लेट के टकराव क्षेत्र में स्थित है, जहां अक्सर टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल से भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले भी अप्रैल और जून में यहां 6 से ऊपर तीव्रता के कई झटके दर्ज किए जा चुके हैं।
जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने भी भूकंप की पुष्टि की है और कहा है कि फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। फिर भी तटीय क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे एहतियात बरतें और समुद्र के किनारे से दूर रहें। भूगर्भ वैज्ञानिकों का मानना है कि कुरिल द्वीप में इस तरह के झटके आगे भी आते रहेंगे। इसलिए लोगों को आपातकालीन तैयारी और अलर्ट सिस्टम को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।