ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वर्क लिमिट को लेकर धड़ाधड़ वीजा हो रहे रद्द

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:03 PM (IST)

International Desk: ऑस्ट्रेलिया दुनिया भर के छात्रों के लिए एक पसंदीदा शिक्षा गंतव्य है, लेकिन हाल ही में वहां स्टूडेंट वीजा को लेकर सख्त नियम लागू किए गए हैं। अब अगर कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका वीजा रद्द किया जा सकता है। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां एक छात्र का वीजा सिर्फ काम से जुड़े नियमों का पालन न करने के कारण कैंसिल कर दिया गया।  

 

क्या हैं स्टूडेंट वीजा के नियम? 
ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार, स्टूडेंट वीजा पर रहने वाले छात्रों को कुछ सख्त शर्तों का पालन करना जरूरी होता है। इनमें से एक अहम नियम यह है कि पढ़ाई के दौरान छात्र 15 दिनों में 48 घंटे से अधिक काम नहीं कर सकते। अगर कोई छात्र इस तय सीमा से अधिक समय तक काम करता है, तो उसे वीजा नियमों का उल्लंघन माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया का इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ऐसे छात्रों के वीजा को रद्द कर सकता है।  सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर, कई छात्र और उनके परिवार इस मुद्दे को लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं। कई पोस्ट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई इमिग्रेशन डिपार्टमेंट छात्रों की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रख रहा है और जो भी वर्क लिमिट से अधिक घंटे काम कर रहा है, उसका वीजा रद्द किया जा रहा है। कुछ छात्रों का कहना है कि कई बार वे अनजाने में नियम तोड़ देते हैं, लेकिन इसके बावजूद इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा कोई नरमी नहीं बरती जा रही है।  

 
  छात्र वीजा कैंसिल होने पर ये मुश्किलें खड़ी हो सकती:  

  •  वीजा रद्द होने पर छात्र को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया छोड़ना पड़ सकता है।  
  •  अगर वीजा नियमों का उल्लंघन गंभीर माना जाता है, तो उस छात्र को भविष्य में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई या काम के लिए वीजा मिलनाकठिन होगा। 
  •  डि जिन छात्रों का वीजा रद्द हो जाता है, वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, जिससे उनका करियर भी प्रभावित हो सकता है।  

  
 अंतरराष्ट्रीय छात्र  इन नियमों का सख्ती से पालन करें :   

  •  वर्क आवर्स की लिमिट का ध्यान रखें 
  • पढ़ाई के दौरान 15 दिनों में 48 घंटे से अधिक काम न करें।  
  • ऑफिशियल गाइडलाइंस यानि अपने वीजा से जुड़े सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।  
  •  किसी भी संदेह की स्थिति में सलाह लें*
  • अगर वीजा नियमों को लेकर कोई भ्रम हो, तो अपने विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल स्टूडेंट सपोर्ट ऑफिस या इमिग्रेशन विशेषज्ञ से संपर्क करें।  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News