इराक-ईरान के सीमावर्ती क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 114 घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 03:02 AM (IST)

मॉस्को: इराक और ईरान के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ईरान के पश्चिमी कर्मनशाह प्रांत में इस भूकंप के कारण 114 लोग घायल हो गए। इराक के भूकंप चेतावनी केन्द्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए। 

भूकंप का केन्द्र ईरान के सीमावर्ती इलाके कासिर शिरीन में था। बगदाद में लोगों ने भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए। भूकंप के झटके पूर्वी दियाला प्रांत समेत कई इराकी प्रांतों में भी महसूस किए गए। गौरतलब है कि 12 नवंबर 2017 को इराके में उत्तरी सुलाइमनीयाह प्रांत के दर्बनंदी-खान क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News