व्हाइट हाउस में वरिष्ठ स्टॉफ पदों पर 56% महिलाएं, पुरुषों के मुकाबले सैलरी में भी काफी कम अंतर

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 12:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में वरिष्ठ स्टॉफ पदों में से 56 प्रतिशत पर महिलाओं की नियुक्तियां की जिसमें से 36 प्रतिशत महिलाएं नस्ली या जातीय रूप से विविध पृष्ठभूमियों से आती हैं। बाइडन प्रशासन ने अपने कर्मचारियों का लैंगिक और वेतन संबंधी विश्लेषण जारी किया। बाइडन प्रशासन ने कहा कि आंकड़ें दिखाते हैं कि यह ‘‘इतिहास का सबसे विविध प्रशासन है'' और स्टॉफ में पुरुषों तथा महिलाओं के बीच वेतन का अंतर बहुत मामूली है। प्रशासन में महिलाओं का औसत वेतन 93,752 डॉलर है जबकि पुरुषों का औसत वेतन 94,639 डॉलर है यानि कि इसमें महज एक प्रतिशत का अंतर है।

 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में पहले साल में वेतन में 37% का अंतर था जबकि राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान 16 प्रतिशत का अंतर था। व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को दी रिपोर्ट में एक बयान में कहा कि विविधता और वेतन में समानता की राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता के अनुसार व्हाइट हाउस ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई अहम कदम उठाए कि उसके स्टॉफ में देश के विविध समुदायों का प्रतिनिधित्व हो और आर्थिक एवं सामाजिक न्याय के उच्च मानकों का पालन हो।अमेरिका के लेबर स्टेटिस्टिक्स ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन प्रशासन में व्हाइट हाउस स्टाफ में करीब 60 प्रतिशत महिलाएं हैं। 2019 की अमेरिकी जनगणना के अनुसार देश की आबादी का करीब 50.8 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News