अफगान सीमा पर खूनखराबा: पाक सेना ने चार दिन में 50 आतंकी मारे, हथियार-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 12:21 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र में चार दिवसीय अभियान के दौरान 50 आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने मंगलवार रात जारी एक बयान में कहा कि सात से 11 अगस्त के बीच अफगानिस्तान की सीमा से लगे झोब जिले के संबाजा इलाके में अलग-अलग मौकों पर आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। उसने बताया कि सात से नौ अगस्त के बीच सुरक्षा बलों द्वारा की गई सफल मुठभेड़ों के बाद ‘‘47 ख्वारिज को जहन्नुम भेज दिया गया।''

 

पाकिस्तानी सेना प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान के लिए ‘ख्वारिज' शब्द का इस्तेमाल करती है। सेना ने बताया कि इसके बाद, 10 और 11 अगस्त की रात को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित संबाजा के आसपास के इलाकों में तलाश अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान तीन और आतंकवादियों को ‘‘सफलतापूर्वक मार गिराया गया'' और मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए। सरकारी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की मंगलवार को सराहना की।

 

इस बीच ‘डॉन' अखबार ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सोमवार रात को ईरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान के दक्षिणी वाशुक जिले में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में एक अधिकारी समेत नौ सुरक्षाकर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। इस घटना पर सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अखबार के अनुसार, वाशुक में आतंकवादियों ने उस थाने पर भी हमला करने की कोशिश की, जिसे हाल में पुलिस को सौंपा गया था। खबर के अनुसार, इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हमला नाकाम कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News