2 पायलटों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, बाढ़ से बचाव अभियान में जुटा MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 09:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लगातार हो रही भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में राहत और बचाव कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहा एक MI-17 हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।
खराब मौसम बना हादसे की वजह
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने बताया कि यह हादसा मोहमंद जिले के पंडियाली इलाके में हुआ। हेलीकॉप्टर बाजौर जिले के बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा था, लेकिन खराब मौसम के चलते वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो पायलटों समेत कुल पांच चालक दल के सदस्य इस हादसे में मारे गए।
उड़ान के दौरान टूटा संपर्क
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह MI-17 हेलीकॉप्टर पेशावर से उड़ान भरकर बाजौर जा रहा था। लेकिन मोहमंद कबायली जिले के ऊपर पहुंचते ही उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इसके कुछ समय बाद हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा सिर्फ मौसम के कारण हुआ या किसी और तकनीकी खराबी की वजह से। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
बाढ़ से अब तक 164 लोगों की जान गई
पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ की वजह से कम से कम 164 लोगों की मौत हो चुकी है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अकेले 150 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इन मौतों में बच्चों और महिलाओं की भी बड़ी संख्या शामिल है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे असुरक्षित और पहाड़ी इलाकों में जाने से बचें।
2022 की बाढ़ की दिल दहला देने वाली याद
गौरतलब है कि 2022 में पाकिस्तान में आई भयावह बाढ़ ने देश के लगभग एक तिहाई हिस्से को जलमग्न कर दिया था, जिसमें 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस साल की बारिश और बाढ़ भी उसी तरह गंभीर खतरा बनती दिख रही है।