SHOCKING: एयरपोर्ट पर चैकिंग दौरान हैंडबैग से निकला 5 माह का बच्चा, अधिकारी रह गए दंग ( देखें वीडियो)
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 05:24 PM (IST)
दुबईः दुबई एयरपोर्ट पर चैकिंग अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब एक बैग में से पांच महीने का बच्चा निकल आया। बच्चे को कथित रूप से अपहरण कर ले जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । इस मासूम पाकिस्तानी बच्चे को कराची से दुबई ले जाया गया था। रविवार को इस घटना का एक वीडियो पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) एचजीएस धालीवाल ने ट्वीट किया।
वायरल वीडियो से पता चलता है कि शिशु को "अगवा" किया गया था और विदेश भागने से पहले उसे एक हैंडबैग में डाल दिया गया था। वीडियो से पता चला कि बच्चे को बैग में अन्य नरम चीजों के साथ पैक किया गया था। इसे स्थिर रखने के लिए बच्चे के सिर पर 2 छोटे स्टील के गिलास रखे गए थे। हालाँकि, बच्चा काफी शांत और नार्मल लग रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपहरणकर्ता को दुबई एयरपोर्ट पर पकड़ा लिया गया।
Baby Bagged!!
— HGS Dhaliwal, IPS (@hgsdhaliwalips) September 15, 2019
A 5 month old baby was kidnapped and carried to Dubai from Karachi inside a Travel Bag.
Fortunately, it was detected at Dubai Airport and the baby was found safe!! pic.twitter.com/qpBKhUu30I
बता दें कि इससे पहले 7 सितम्बर को भी एक बैग में छह दिन के नवजात शिशु को छिपा कर देश से बाहर ले जाने का प्रयास कर रही एक अमेरिकी महिला को फिलीपीन के हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था । नेशनल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन के अनुसार ओहायो की रहने वाली जेनिफर टेलबोट (43) साथ में नवजात शिशु के होने की जानकारी दिए बिना मनीला हवाईअड्डे के आव्रजन काउंटर से बुधवार को निकल गई थी लेकिन एअरलाइन कर्मियों ने बोर्डिंग गेट पर शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 6 दिन का नवजात बरामद हुआ था ।
महिला ने नवजात की मां से कथित तौर पर प्राप्त एक हलफनामा दिखाया जिसमें शिशु को अमेरिका ले जाने पर सहमति दी गई थी लेकिन इस पर मां के हस्ताक्षर नहीं थे। शिशु को साथ ले जाने के लिए सरकार की तरफ से कोई यात्रा मंजूरी नहीं जारी की गई थी। टेलबोट पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी शिशु के माता-पिता की तलाश कर रहे हैं जिन पर बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।