नेपाल के पश्चिमी इलाकों में भूकंप के झटके
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 04:32 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में मंगलवार दोपहर को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। उसने बताया कि भूकंप का केंद्र अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया था। भूकंप बझांग और पड़ोसी भारत के आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया।