भूकंप के 182 तेज झटकों से दहला ये देश, दहशत में 1.6 करोड़ लोगों ने घरों के बाहर बिताई रात

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:36 PM (IST)

International Desk: तुर्किये के इस्तांबुल शहर में बुधवार को आए शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद महसूस किए गए 180 से अधिक झटकों से डरे लोगों ने पूरी रात घरों के बाहर बिताई। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, 6.2 तीव्रता के भूकंप से जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस्तांबुल में हाल के वर्षों में महसूस किए गए सबसे तीव्र झटकों से शहर के लगभग 1.6 करोड़ निवासियों के बीच दहशत फैल गई और वे अधिक विनाशकारी भूकंप आने की आशंका से घिरे रहे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

 

इसके झटके इस्तांबुल के कई पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस किए गए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, भूकंप के झटकों से घबराए कई लोगों ने घरों की खिड़कियों से कूदने की कोशिश की और इस दौरान घायल हुए कम से कम 236 लोगों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। अधिक शक्तिशाली भूकंप आने और इमारतों के ढहने की आशंका के चलते लोगों ने अपनी कारों में या पार्क सहित अन्य खुली जगहों पर लगाए गए टेंटों में रात बिताई। तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा कि बुधवार को आए भूकंप के बाद कम से कम 184 झटके महसूस किए, जिनमें से सात की तीव्रता 4 या उससे ज्यादा थी।

 

पर्यावरण, शहरीकरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री मूरत कुरुम ने कहा कि अधिकारियों को विभिन्न इमारतों को नुकसान की 378 रिपोर्ट मिली हैं और कम से कम 12 इमारतों को एहतियातन खाली करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भूकंप से शहर के ऐतिहासिक फतिह जिले में स्थित एक इमारत ढह गई, जो लंबे समय से खाली पड़ी हुई थी। तुर्किये भूकंप के प्रति अधिक संवेदनशील देशों में शामिल है।

 

इससे  पहले छह फरवरी 2023 को देश में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में 53,000 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों इमारतें या तो ढह गई थीं या उन्हें काफी नुकसान पहुंचा था। जर्मनी के जीएफजेड भूकंपीय अनुसंधान संस्थान ने कहा कि यह भूकंप पिछले 25 वर्षों में इस क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इसने ‘फॉल्ट' क्षेत्र को इस्तांबुल की ओर बढ़ा दिया। संस्थान ने कहा, “इस्तांबुल के दक्षिण में मरमारा सागर के नीचे के क्षेत्र में पिछले 250 वर्षों से अधिक समय से कोई शक्तिशाली भूकंप नहीं आया है और विशेषज्ञों ने भविष्य में यहां 7.4 तीव्रता तक का जबरदस्त भूकंप आने की आशंका जताई है।”  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News