ईरान में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 49 मौतें

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 08:49 PM (IST)

तेहरान: ईरान में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 49 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने स्थानीय टेलीविजन चैनल को बताया कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 49 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इस संक्रमण से ईरान के कम से कम 194 लोगों की मौत हो गई है। 

इस बीच, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण विमान सेवा कंपनी ‘ईरान एयर' ने यूरोप की सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। कंपनी ने बताया कि यूरोप की उसकी सभी उड़ानों को अगली सूचना तक के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 743 नए मामले सामने आए जिसके साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,566 हो गई है। ईरान में 19 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News