4 साल के बच्चे को उम्रकैद, हकीकत है खौफनाक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 11:34 AM (IST)

सिडनीः हर व्यक्ति के जीवन में बचपन की यादें अहम स्थान रखती हैं। बड़े होने के बाद बचपन में लौट जाना का मन होता है, लेकिन अगर बचपन की यादें बुरी हो तो कोई भी उन्हें भुलाना चाहेगा। एेसा ही एक मामला सामने आया है मिस्र का जहां एक  बच्चा शायद ही कभी अपनी बचपन की यादों में लौटना चाहेगा।
PunjabKesari
मिस्र की अदालत ने अहमद मंसूर करनी  नाम के बच्चे को उम्रकैद की सजा दे दी। अहमद की उम्र मात्र 4 साल है। अहमद का गुनाह यह था कि उसने 4 लोगो की जान ली और 8 लोगो की जान लेने की कोशिश की। उसपर पुलिस को धमकाने का जुर्म भी शामिल है। हालांकि इस बात पर किसी को यकीन नहीं हुआ। जिससे वहां के लोगो ने इसके खिलाफ आवाज उठाई एवं उनकी काफी खिंचाई की गई और इसका एक ही कारण था कि उन्होंने इसकी सही से जांच पड़ताल नहीं की थी।
PunjabKesari
बाद में जांच हुई और बच्चे को बेक़सूर पाया गया। इसको लेकर कोर्ट ने बच्चे के पिता से माफ़ी भी मांगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर कोर्ट के इस फैसले की काफी आलोचना भी की गई थी, जिसकी वजह से बच्चे को न्याय मिल सका।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News