यमन में हवाई हमले में 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 09:36 PM (IST)

सना: यमन के उत्तर पश्चिमी प्रांत हज्जाह में ईंधन स्टेशन पर सऊदी नेतृत्व गठबंधन सेनाओ के रविवार को किए गए हवाई हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। 

स्थानीय निवासियों और चिकित्साकर्मियों के अनुसार रविवार सुबह मस्तबा जिले के एक लोकप्रिय बाजार के प्रवेश द्वार पर स्थित ईंधन स्टेशन पर किए गए हमले में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यमन में चार सालों तक चली लंबी लड़ाई में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं जिसमें अधिकांश नागरिक शामिल हैं। 

इसकी वजह से 30 लाख लोग विस्थापित हो गए और देश भुखमरी के कगार पर पहुंच गया हैं। यमन में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ दौरा करने के बाद शनिवार को सना से रवाना हो गए, इस दौरान विद्रोहियों ने स्वीडन में आगामी शांति वार्ता में शामिल होने का वचन दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News