तख्तापलट के आरोप में 3 अमेरिकियों और 34 अन्य को मौत की सजा, इस देश की कोर्ट ने सुनाया फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 11:40 PM (IST)

किंशासाः कांगो की एक सैन्य अदालत ने तख्तापलट के प्रयास के मामले में दोषी ठहराए गए तीन अमेरिकी नागरिक सहित 37 लोगों को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई। जिन लोगों को सजा सुनाई गई उनमें ब्रिटेन, बेल्जियम और कनाडा के एक-एक नागरिक भी शामिल है। इनके अलावा कई कांगोवासियों को भी सजा सुनाई गई है। 

दोषी ठहराए गए लोग इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इनके खिलाफ तख्तापलट के प्रयास के अलावा आतंकवाद, हत्या और आपराधिक गिरोह के साथ संलिप्तता के भी आरोप हैं। इस मामले में चौदह लोगों को बरी कर दिया गया। 

मई में राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी के एक करीबी सहयोगी को निशाना बनाकर विपक्षी नेता क्रिश्चियन मलंगा के नेतृत्व में तख्तापलट का प्रयास किया गया जो कि असफल रहा, लेकिन इस दौरान छह लोगों की जान चली गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News