अमेरिका में भारतीय शख्स ने नाबालिग को यौन गतिविधि में शामिल होने का दिया लालच, अब होगी 10 साल की सजा

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:26 AM (IST)

Washington: भारतीय नागरिक कीर्तन पटेल (24) ने एक नाबालिग को यौन गतिविधि में शामिल होने का लालच देने की कोशिश करने का दोष स्वीकार कर लिया है। एक अमेरिकी वकील ने बुधवार को यह जानकारी दी। पटेल को न्यूनतम 10 साल से अधिकतम उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। वह फिलहाल जेल में है। वह फ्लोरिडा में रहता है। उसे सजा सुनाये जाने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

 

अपराध स्वाकारोक्ति समझौते के तहत 22 मई से 24 मई के बीच पटेल ने यह सोचकर एक व्यक्ति से संवाद किया कि वह 13 वर्षीय बालिका है। हालांकि, वह व्यक्ति ‘होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन (एचएसआई)' का विशेष एजेंट था। पटेल ने अंडरकवर एजेंट के साथ यौन-उत्पीड़न संबंधी बातचीत की। अमेरिकी अटॉर्नी रोजर बी हैंडबर्ग ने बताया कि अंततः पटेल को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह बच्ची के साथ यौन क्रियाकलाप करने के लिए मैरियन काउंटी में एक स्थान पर गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News