जो बाइडेन ने 1500 कैदियों की सजा की माफ, चार भारतीय मूल के अमेरिकियों को भी मिली राहत
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:16 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है, लेकिन कार्यकाल की समाप्ति से पहले उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं। बाइडेन ने हाल ही में अमेरिकी जेलों में बंद 1500 कैदियों की सजा माफ करने का ऐलान किया है। इनमें चार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।
सजा माफ करने का ऐलान
राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान में कहा- "अमेरिका उन लोगों को दूसरा मौका देने के वादे पर खड़ा है, जो अपने किए पर पछताते हैं और समाज में फिर से अपने कदम रखना चाहते हैं। उनके पास राष्ट्रपति होने के नाते ऐसे लोगों को क्षमा करने का विशेषाधिकार है, जो ड्रग्स के मामलों में दोषी ठहराए गए हैं और अब सुधारने के इच्छुक हैं। आज उन्होंने 39 लोगों की सजा माफ करने का फैसला किया है और लगभग 1500 लोगों की सजा कम करने के लिए भी काम कर रहे हैं। बाइडेन ने यह भी बताया कि अमेरिका में यह एक दिन में दी गई सबसे बड़ी सजा माफी है।
भारतीय मूल के अमेरिकियों की सजा माफ
राष्ट्रपति बाइडेन ने जिन चार भारतीय मूल के अमेरिकियों की सजा माफ की है, जिनमें - मीरा सचदेवा, बाबूभाई पटेल, कृष्णा मोटे, और विक्रम दत्ता है। इनमें से मीरा सचदेवा को दिसंबर 2012 में धोखाधड़ी का दोषी ठहराए जाने के कारण 20 साल की जेल और 82 लाख डॉलर का जुर्माना सुनाया गया था।
बाइडेन के बेटे की भी सजा माफी
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अपने बेटे हंटर बाइडेन की सजा भी माफ की थी। हंटर पर कई गंभीर आरोप थे, जिनमें टैक्स चोरी, हथियार रखने का अपराध, सरकारी पैसे का दुरुपयोग और झूठी गवाही देने जैसे मामले शामिल थे।