चीन: लगातार हो रही बारिश के कारण 360 उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 12:03 PM (IST)

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली और यहां से जानेवाली 360 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
PunjabKesariहवाईअड्डे ने बताया कि विमान का परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित है क्योंकि आज शाम आंधी के साथ बारिश होने की संभावना को देखते हुए ऐसी ही स्थिति बने रहने की आशंका है। सुबह 11 बजे तक यहां करीब 234 उड़ानें आनी थीं और 181 विमानों को यहां से उड़ान भरना था।कल 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई।
PunjabKesari उड्डयन अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर विमान के परिचालन में देरी होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।राष्ट्रीय मौसम सेंटर ने बीजिंग में अगले 24 घंटे में 70मिमी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं अन्य उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News