यमन संघर्ष में 35 लड़ाकों की मौत, ताइज पर कब्जे की कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2016 - 06:06 PM (IST)

सना : यमन के सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि देश के तीसरे सबसे बड़े शहर ताइज में शिया विद्रोहियों तथा सरकार समर्थक बलों के बीच संघर्ष में 35 लड़ाके मारे गए हैं । अधिकारियों ने बताया कि हुथी कहलाने वाले शिया विद्रोहियों ने कल शहर के पश्चिमी हिस्से पर फिर से कब्जा करने की कोशिश की। वहीं दूसरी ओर सउदी नीत गठबंधन ने हुथियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए दर्जन भर से अधिक हवाई हमले किए ।  

अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि यमन में जारी गह युद्ध में हुथी विद्रोही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता प्राप्त सरकार के साथ जुडे़ लड़ाकों के खिलाफ लड़ रहे हैं । सउदी नीत गठबंधन ने मार्च 2015 में हुथियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए ।  उन्होंने बताया कि हुथियों ने एक साल पहले ताइज पर कब्जा कर लिया था लेकिन पिछले सप्ताह ही सरकार समर्थक बलों ने उन्हें पश्चिमी शहर से बाहर कर दिया और ताइज शहर के लिए रास्ता फिर से खोल दिया था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News