बच्चों समेत 33 लोगों की मौत, कई घरों में..., इजराइल ने गाजा पर फिर किए हवाई हमले
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने हालात को और भयावह बना दिया है। बीते रविवार को हुए इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 33 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने गाजा में 24 घंटे के भीतर 130 ठिकानों पर हमले किए। सेना के अनुसार, इन हमलों का मकसद हमास के कमांड और कंट्रोल केंद्र, हथियार भंडार और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना था। सेना ने यह भी कहा कि इन हमलों में कई आतंकवादी मारे गए हैं।
गाजा शहर के दो मकान बने निशाना
गाजा शहर स्थित शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सेलमिया ने बताया कि इजराइली हमले में दो घरों को निशाना बनाया गया, जिससे 20 लोगों की जान चली गई और 25 घायल हो गए। इसके अलावा, गाजा के मुवासी इलाके में हुए एक अन्य हमले में 13 लोग मारे गए। मुवासी एक तटीय क्षेत्र है, जहां युद्ध के चलते विस्थापित हुए लोग तंबुओं में रह रहे हैं।
नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा से पहले बड़ा हमला
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। वे व्हाइट हाउस में युद्धविराम को लेकर वार्ता करेंगे। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 60 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें हमास द्वारा बंधक बनाए गए कुछ लोगों की रिहाई के बदले गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की बात कही गई है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य 21 महीने से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता शुरू करना है।
भोजन की कतार में हुए थे हमले
एक दिन पहले शनिवार को भी गाजा में हुए इजराइली हमलों में कम से कम 47 नागरिकों की मौत हुई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ये हमले उस वक्त हुए जब लोग भोजन पाने के लिए लाइन में खड़े थे। गाजा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बमबारी के चलते कई इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं और हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्धविराम की मांग तेज हो रही है, लेकिन जमीनी हालात फिलहाल बेहद गंभीर हैं।