कैलिफोर्निया जंगलों में फिर भड़की आग; 3 लोगों की मौत, हजारों लोगों ने किया पलायन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 04:39 PM (IST)

लॉस एंजलिसः उत्तरी कैलिफोर्निया की सोनोमा काउंटी में सोमवार को तेज हवाओं के कारण फिर आग भड़क उठी जिसमें कई घर नष्ट हो गए और लगभग 70,000 लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला गया।

PunjabKesari

इस बीच राज्य के उत्तरी इलाके में आग लगने की एक और घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। नापा-सोनोमा काउंटी में आग रविवार को शुरू हुई। इससे पहले तीन साल पहले भी काउंटी में इसी तरह आग फैली थी जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थीं।कैल फायर डिवीजन प्रमुख बेन निकोल्स ने कहा कि सोनोमा और नापा काउंटियों से 68,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

PunjabKesari

पूरे राज्य में लगभग 30 स्थानों पर आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कई और निवासियों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें वहां से निकलना पड़ सकता है। सोमवार को तेज हवाओं में कमी आने के बाद अग्निशामकों को आग बुझाने में थोड़ी मदद मिल सकती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News