पूर्वी सीरिया में अमरीका नीत हमलों में IS के 28 जिहादी ढ़ेर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 12:56 AM (IST)

बेरुत: पूर्वी सीरिया में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और सहयोगी लड़ाकों के हमलों में मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के कम से कम 28 जिहादी मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘हवाई हमलों और तोपों से किए गए हमलों में कम से कम 28 आईएस आतंकी मारे गए।’

उन्होंने बताया कि गठबंधन सेना और कुर्द तथा अरब लड़ाकों के गठबंधन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने इराक की सीमा से लगते बीर अल-मेलेह क्षेत्र में हमले किए। एक समय सीरिया और इराक के लगभग सभी हिस्सों पर कब्जा जमा चुके आईएस का सीरिया के तीन फीसदी से भी कम क्षेत्र पर कब्जा है। सीरिया में कई अभियान चला कर आईएस को खदेड़ दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News