बोको हरम आतंकवादियों के हमले में 25 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 09:35 AM (IST)

मास्को: नाजीरिया के पूर्वोत्तर में बोको हरम आतंकवादी समूह द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में कम से कम 25 सैनिकों और कई नागिरकों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने सैनिकों और नागरिक दोनों के वाहनों को घात लगाकर किये गये हमले में घेर कर उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दी।''

उन्होंने कहा कि बोर्नो प्रांत के एक गांव में एक अभियान के दौरान जब सैनिक गांव के निवासियों को बचाने का प्रयास कर रहे तो बोको हराम के आतंकवादियों ने उनको घेर कर गोलियां चलानी शुरु कर दी।

गौरतलब है कि नाइजीरिया में बोको हराम के आत्मघाती हमलों और अपहरण की घटनायें आये दिन होती रहती है। 2009 के बाद से सेना ने नाइजर, कैमरुन और चाड के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादियों के विरुध अभियान चलाया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News