दक्षिण-पश्चिम चीन में भूस्खलन से 23 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 09:57 PM (IST)

बीजिंग: दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में मंगलवार को भूस्खलन की घटना में 23 लोगों की मौत हो गई। प्रांंतीय सरकार ने यह जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि भारी बारिश के कारण सिचुआन प्रांत के लियांगशाहन में भूस्खलन की घटना में 23 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद दो लोग अभी भी लापता हैं और मलबे से एक व्यक्ति को जीवित निकाला गया है। इस हादसे में कुल 71 मकान तबाह हो गए हैं। इस वर्ष जून में इसी प्रांत के अन्य हिस्से में भूस्खलन की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 70 अभी भी लापता हैं। चीन में गर्मियों के मौसम में तूफान आना आम बात है और इसी दौरान बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं होती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News