पाकिस्तान पंजाब में TTP से जुड़े सिख व्यक्ति समेत 20 आतंकवादी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 07:32 PM (IST)

International Desk: कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से कथित तौर पर जुड़े एक सिख व्यक्ति समेत 20 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस सप्ताह पंजाब के विभिन्न इलाकों में खुफिया सूचना पर आधारित 162 अभियानों के दौरान 20 टीटीपी आतंकवादियों को गिरफ्तार करके एक बड़ी आतंकी योजना को विफल कर दिया।

 

बयान में कहा गया, ‘‘टीटीपी के तीन बेहद खतरनाक सदस्य - मनमोहन सिंह, नकीबुल्लाह और रियाज को क्रमशः रावलपिंडी, लाहौर और रहीम यार खान से गिरफ्तार किया गया।'' बयान के अनुसार, उनके कब्जे से 6,238 ग्राम विस्फोटक, 23 डेटोनेटर, 61 फुट लंबा सेफ्टी फ्यूज वायर, तीन आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया। बयान में कहा गया है, ‘‘उनकी योजना लाहौर और अन्य शहरों में महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की थी। गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News