पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगे कबायली इलाके में 2 आतंकवादियों को मार गिराया

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 03:59 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली जिले में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस जिले की सीमा अफगानिस्तान से लगी हुई है।

 

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सदस्य थे। बयान के मुताबिक, उत्तर वज़ीरीस्तान जिले के बोया इलाके में कल रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

 

इस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। बयान में कहा गया है कि दोनों आतंकवादियों की पहचान रशीद उर्फ जाबीर और अब्दुल सलाम उर्फ चमटो के तौर पर हुई है। बयान में कहा गया है कि मृत आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किये गये हैं तथा वे दोनों इलाके में आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News