गाजा में इकलौते चर्च पर मिसाइल हमला, 2 शर्णाथियों की मौत व पोप फ्रांसिस का करीबी पादरी सहित कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 06:51 PM (IST)

International Desk: गाजा पट्टी में युद्ध के बीच एक बड़ा और संवेदनशील मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार सुबह गाजा के इकलौते कैथोलिक चर्च  पर इजराइल की ओर से कथित हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चर्च से जुड़े पादरी सहित कई लोग घायल हो गए हैं। कैथोलिक चैरिटी संस्था  कैरिटास यरुशलम  के मुताबिक, मारे गए लोगों में चर्च का 60 वर्षीय एक कर्मी और 84 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं।

 

बताया जा रहा है कि इस हमले में घायल हुए पादरी फादर गेब्रियल रोमानेली  दिवंगत पोप फ्रांसिस के करीबी थे और गाजा में युद्ध के हालात पर उनसे लगातार संवाद में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के वक्त चर्च में कई ईसाई और मुस्लिम परिवार शरण लिए हुए थे, जिनमें विकलांग बच्चे भी शामिल थे। इजराइली सेना ने कहा है कि उसे घटना की जानकारी है और वह हमले की जांच कर रही है। हालांकि सेना ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

 

इस घटना से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोष और चिंता बढ़ गई है। चर्च के अधिकारियों और मानवाधिकार समूहों ने इसे युद्ध अपराध मानते हुए इजराइल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, ईसाई समुदाय में भी इस हमले को लेकर भारी आक्रोश है और अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संगठनों ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News