मध्यावधि चुनाव से चंद घंटे पहले 3 विस्फोटों से दहला फिलीपींस

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 11:41 AM (IST)

मनीला: दक्षिण फिलीपींस में राष्ट्रीय मध्यावधि चुनाव से कुछ घंटे पहले कोटाबाटो और पड़ोसी शहर मगुइंदानाओ में कम से कम तीन विस्फोट हुए। सेना और पुलिस अधिकारियो ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोटाबाटो शहर पुलिस के ले. टेओफिस्टो फेरर ने बताया शहर के सिटी हॉल परिसर में पहला विस्फोट रविवार रात दस बजकर 15 मिनट पर हुआ। उन्होंने कहा कि अज्ञात संदिग्ध हमलावरों ने ग्रेनेड लांचर से माटर्र दागे।
PunjabKesari
 फेरर ने बताया दूसरा हमला सोमवार एक बजे हुआ जब मगुइंदानाओ प्रांत में दातु ओडिन सिनसोट शहर में एक नगरपालिका हॉल में ग्रेनेड फटा।  फिलीपींस के सशस्त्र बल के प्रमुख नाएल डेटोयाटो के मुताबिक दूसरे हमले के कुछ घंटे बाद तीसरा ग्रेनेड विस्फोट सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर इसी प्रांत के दातू ओडिन सिनसौट में हुआ। अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। देश भर में छह करोड से अधिक मतदाता नए सीनेटरों, सदन के प्रतिनिधि सदस्यों और स्थानीय अधिकारियों के चुनने के मध्यावधि चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News