पेशाब करने पर लगा 2.5 करोड़ का जुर्माना, जानें क्यों लगा इतना...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 11:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के एक रेस्टोरेंट में दो नाबालिग लड़कों की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। इन लड़कों ने नशे की हालत में शंघाई के मशहूर हैडिलाओ हॉटपॉट रेस्टोरेंट में हंगामा मचाया। उन्होंने टेबल पर चढ़कर उबलते सूप के बर्तन में पेशाब कर दिया, जिसकी वजह से उनके माता-पिता को भारी जुर्माना भरना पड़ा है। कोर्ट ने उनके माता-पिता पर 2.2 मिलियन युआन (लगभग 2.71 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।

ग्राहकों को दिया गया मुआवजा

यह घटना 24 फरवरी 2025 को हुई थी। हालांकि, रेस्टोरेंट को इसकी जानकारी चार दिन बाद मिली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट की साख पर सवाल उठने लगे. किसी भी ग्राहक ने उस दूषित सूप का इस्तेमाल नहीं किया था, फिर भी एहतियात के तौर पर हैडिलाओ रेस्टोरेंट ने उस दिन से लेकर 8 मार्च तक आए 4,000 से अधिक ग्राहकों को मुआवजा दिया।

रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को उनके बिल के पूरे पैसे लौटाए और साथ ही 10 गुना ज्यादा नकद मुआवजा भी दिया। इसके बाद कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कंपनी ने मार्च में मामला दर्ज कर सार्वजनिक माफी और 23 मिलियन युआन (करीब 27 करोड़ रुपये) के हर्जाने की मांग की थी।

कोर्ट ने माता-पिता पर लगाया जुर्माना

शंघाई की एक अदालत ने इस हफ्ते फैसला सुनाया कि दोनों नाबालिगों ने जानबूझकर रेस्टोरेंट की संपत्ति और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। कोर्ट ने कहा कि इस हरकत से लोगों को परेशानी हुई और कंपनी को भी काफी नुकसान हुआ।

कोर्ट ने नाबालिगों के माता-पिता को अलग-अलग मदों में जुर्माना चुकाने का आदेश दिया है:

  • व्यावसायिक क्षति: 20 लाख युआन (2.4 करोड़ रुपये)
  • टेबलवेयर और सफाई का नुकसान: 1,30,000 युआन (15.4 लाख रुपये)
  • कानूनी शुल्क: 70,000 युआन (8.3 लाख रुपये)

कोर्ट ने यह भी कहा कि कंपनी ने ग्राहकों को जो मुआवजा दिया है, वह एक अच्छा कदम है, लेकिन उसे इस क्षतिपूर्ति में शामिल नहीं किया जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News