फिलीपींसः कैथलिक चर्च में 2 धमाकों से 19 की मौत, 48 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 11:33 AM (IST)

मनीलाः फिलीपींस में एक चर्च में प्रार्थना दौरान हुए बम धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई । रविवार को मास प्रेयर के दैरान कैथलिक चर्च में 2 दो धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन का कहना है कि पहला बम कैथड्रेल चर्च के अंदर फटा और जब तक बाहर के लोग कुछ समझ पाते दूसरा धमाका भी गेट के पास हो गया।
PunjabKesari
प्रशासन के अनुसार फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है व घायलों का उपचार चल रहा है। रविवार को मास प्रेयर के कारण आम दिनों की तुलना में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। पुलिस का कहना है कि अब तक मिली सूचना में 10 नागरिकों के साथ 5 पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों की संख्या 48 बताई जा रही है।
 

स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। अभी तक किसी संगठन ने घोषित तौर पर बम धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। जांच टीम हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलपींस के इस हिस्से में पूर्व में हुए धमाके, अपहरण और अन्य आपराधिक वारदात की जिम्मेदारी अबू सैयफ आतंकी संगठन ले चुका है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News