नेपाल में यात्रियों से भरी बस पलटी, 18 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 01:05 PM (IST)

Kathmandu: नेपाल के बागमती प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस पलटने से 18 लोग घायल हो गए। 'द राइजिंग नेपाल' समाचार पत्र की खबर के अनुसार, यह दुर्घटना कावरेपालनचोक जिले में बीपी राजमार्ग पर हुई। काठमांडू से रामेछाप जा रही बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। दुर्घटना के समय बस में कुल 24 यात्री सवार थे।

 

खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि कुल 18 लोग घायल हुए हैं और घायलों में बस चालक और सह-चालक भी शामिल हैं। सभी घायलों को धुलिखेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस निरीक्षक दिनेश कुँवर के अनुसार, सात घायलों की हालात सामान्य है जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News