वेनेजुएला ब्लैकआऊट जानलेवा साबित, 15 डायलसिस मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 04:20 PM (IST)

काराकसः वेनेजुएला में ब्लैकआऊट जानलेवा सलाबित हो रहा है। इसके चलते बिजली आपूर्ति ठप्प होने के कारण किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलसिस न हो पाने से उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन कोडेविडा के निदेशक फ्रांसिस्को वालेन्सिया ने कहा, ‘‘कल और आज के बीच डायलसिस न हो पाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों की किडनी खराब हो गई हैं, वे मुश्किल स्थिति में हैं। यहां करीब 95 प्रतिशत डायलसिस इकाइयां विद्युत संकट के कारण बंद हो गईं। आज इनकी संख्या 100 फीसदी पहुंचने की आशंका है।’
PunjabKesari
इस बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को दावा किया कि एक नए ‘‘साइबरनेटिक्स’ हमले के कारण प्राधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलें पेश आई। मादुरो ने काराकस में समर्थकों को बताया कि करीब 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, तभी ‘‘उचित तरीके से काम कर रहे एक जनरेटर पर एक और साइबरनेटिक्स हमला हुआ और जो सफलता मिली थी, उस पर पानी फिर गया।’’
PunjabKesari
इस बीच, वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने शनिवार को लोगों से देशभर में जूलुस निकालने का आह्वान किया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। उल्लेखनीय है कि गुइदो, मादुरो को सत्ता से बेदखल की कोशिशों में जुटे हैं और स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं। गुइदो को अमेरिका समेत 50 देशों का समर्थन प्राप्त है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News