अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 07:36 PM (IST)

मॉस्को: अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों के साथ संघर्ष में कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए। स्थानीय चैनल ‘तोलो न्यूज’ ने मंगलवार को बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने बागलान ए मरकाजी जिले के हसन ताल गांव में एक पुलिस चौकी पर हमला कर कम से कम 10 पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी। संघर्ष में चार आतंकवादी भी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान लंबे समय से अस्थिर सुरक्षा स्थिति से जूझ रहा है। सरकार ने तालिबानी आतंकवादियों और कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। तालिबान लगभग दो दशक और आईएस 2015 से अफगानिस्तान में सक्रिय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News