बम की अफवाह से मची भगदड़, फ्लाइट से कूद गए यात्री  (Video Viral)

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 11:26 AM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के एक विमान में बम की अफवाह से यात्रियों में भगदड़ मच गई और वे विमान से कूद गए। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। बोर्नियो द्वीप से  जकार्ता जाने के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे लॉयन एयर प्लेन के बोइंग 737 विमान में इस घटना के वक्त 189 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, लोगों ने 26 साल के यात्री फ्रांटीनुस निरगी को फ्लाइट अटेंडेंट से विमान में बम रखे होने की बात कहते सुना।

यह सुनते ही विमान में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक यात्री ने आपातकालीन खिड़की तोड़ दी। इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें कई यात्री विमान के दाहिने डैने पर खड़े दिख रहे हैं। कुछ यात्रा विमान की दायीं ओर लगे इंजन से फिसलकर रनवे पर आ गए। निरगी के साथ ही आपातकालीन खिड़की तोड़ने वाले यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच में विमान में कोई बम नहीं मिला। विमान से कूदे आठ यात्रियों की हड्डियां टूट गईं। कुछ को सिर में भी चोट लगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News