बांग्लादेश में चुनाव से पहले विपक्षी दलों के 10,500 कार्यकर्ता गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 06:24 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में 30 दिसंबर को  होने जा रहे आम चुनाव से पहले उठापटक मची हुई है। चुनाव से ठीक पहले यहां पुलिस ने विपक्षी दलों के 10,500 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त राज्य अमेरिका ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार से रविवार को मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। वह चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं।

 BNP की नेता खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में 17 वर्ष जेल की सजा काट रही हैं। जमात के महासचिव शफीकुर्र रहमान ने बताया कि हर दिन हमारे देश के 80 से 90 कार्यकर्ताओं को राष्ट्रव्यापी गिरफ्तार किया गया है।  विपक्षी पार्टियों का कहना है कि चुनाव में डर का माहौल पैदा करने के लिए गिरफ्तारी की गई है। यहां जमात-ए-इस्लामी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है, लेकिन उसके प्रत्याशी बीएनपी के साथ निर्दलीय रूप से चुनाव में उतरे हैं। जमात के महासचिव शफीकुर रहमान ने बताया कि हर रोज देश भर में 80 से 90 कार्यकर्ता गिरफ्तार का डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News