हिंसाग्रस्त सूडान में संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर पर हमला, चालक दल के सदस्य की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:29 PM (IST)

International Desk: दक्षिण सूडान के सुदूर क्षेत्र में निकासी मिशन पर गए संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर पर शुक्रवार को हमला हुआ जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने यह जानकारी दी। इस हमले के बाद हिंसा बढ़ गई है जिससे देश के दो शीर्ष नेताओं के बीच नाजुक शांति समझौते को खतरा पैदा हो गया है।

 

संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) के अनुसार, यह हमला दक्षिण सूडान के ऊपरी नील राज्य के नासिर क्षेत्र में हुआ। राष्ट्रपति साल्वा कीर ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि हमले में कई सैनिक और नासिर में उनके कमांडिंग ऑफिसर जनरल माजुर डाक भी मारे गए। उनके बयान में कहा गया, "मैं आपसे शांत रहने की अपील करता हूं। मैं जिस सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं, वह इस संकट से निपटेगी और हम शांति के मार्ग पर अडिग रहेंगे।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News